बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 10 फरवरी। ट्रक ने मोटर साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गिधौरी और सरसीवा मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया।
बिलाईगढ़ विकासखंड के दुम्हानी मोड़ के पास एक अज्ञात ट्रक ने मोटर साइकिल सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे नें भंडोरा निवासी उमेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गिधौरी और सरसीवा मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया। चक्का जाम करीब 5 घंटे तक चला, जिससे 4 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें रही।
मौके पर पहुंचे बिलाईगढ़ एसडीओपी और तहसीलदार की समझाइश के बाद परिजनों ने चक्काजाम खोल दिया। जिसके बाद तहसीलदार की ओर से तात्कालिक सहायता राशि मृतक के परिजनों को 25000 प्रदान किया गया । अज्ञात वाहन को 24 घंटे के भीतर पडक़र चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन पुलिस प्रशासन के द्वारा परिजनों को दिया गया।


