बेमेतरा

जनपद पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित रीना अध्यक्ष व भाजपा के हवेंद्र बने उपाध्यक्ष
08-Feb-2024 3:27 PM
जनपद पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित रीना अध्यक्ष व भाजपा के हवेंद्र बने उपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 फरवरी।
सभी 23 सदस्यों ने की वोटिंग, नवनिर्वाचित अध्यक्ष को 12, प्रतिद्वंदी को मिले 9 मत, वहीं दो मत हुए निरस्त किए गए।
 जनपद पंचायत बेमेतरा में अविश्वास प्रस्ताव के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए दूसरी बार वोटिंग हुई, जिसमें अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।

गौरतलब हो कि पहली बार लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रेवती हीरेंद्र साहू ने जीत दर्ज की थी। लेकिन अब विधानसभा चुनाव के बाद फिर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में दोनों प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा है। नव निर्वाचित अध्यक्ष रीना वर्मा पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा व उपाध्यक्ष हवेंद्र वैष्णव कैबिनेट मंत्री के खास समर्थक हैं। 

जनपद पंचायत बेमेतरा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया बुधवार को जिला पंचायत सभा भवन में संपन्न हुई, जिसमें कांग्रेस समर्थित रीना वर्मा जनपद अध्यक्ष, वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी हवेंद्र वैष्णव उपाध्यक्ष बनने में सफल रहे। अध्यक्ष पद के लिए आखिरी तक सीधा मुकाबला रहा। उपाध्यक्ष को लेकर कांग्रेसियों के बीच एक राय नहीं होने के कारण दो सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया। परिणाम स्वरुप जीत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के हाथ जीत लगी।

कांग्रेस समर्थित ने अध्यक्ष पद पर की जीत दर्ज 
निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अफसर के रूप में बेमेतरा के एसडीएम सुरुचि सिंह को नियुक्त किया गया था। उन्होंने सुबह 11 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की। 11.30 बजे जनपद पंचायत के सभी 23 सदस्य एक के बाद एक अलग-अलग वाहनों के माध्यम से पहुंचे। इसके बाद सबसे पहले चुनाव अध्यक्ष पद के लिए हुआ, जिसमें मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई। भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी के रूप में कुलवंती साहू ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में रीना वर्मा ने नामांकन दाखिल किया था। उपस्थित सभी जनपद पंचायत सदस्यों द्वारा गुप्त मतदान के माध्यम से मतदान किया गया, जिसमें कुलवंती साहू को 9 मत मिले, वहीं रीना वर्मा को 12 वोट प्राप्त हुए।

समर्थकों ने कांग्रेस के समर्थन में लगाए नारे 
मतदान के परिणाम घोषित होने के बाद जिला पंचायत भवन के सामने कांग्रेस जमकर नारेबाजी किया गया। नव निर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष रीना वर्मा जिला पंचायत भवन सभा बाहर आए और समर्थन में नारे लगाए। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष अयोध्या चंद्राकर बेमेतरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोकेश वर्मा, मिथलेश कुमार वर्मा समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्व विधायक से की मुलाकात 
जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज करने के बाद पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक ने नवनिर्वाचित प्रत्याशी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंसी पटेल, मिथिलेश वर्मा, लुकेश वर्मा, चित्ररेन साहू समेत अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा समर्थित ने उपाध्यक्ष पद पर की जीत दर्ज 
उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान में हवेन्द्र वैष्णव भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी थे। वहीं कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य होमलाल साहू तथा भोजराज कुर्रे ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसके लिए मतदान हुआ। परिणाम की घोषणा रिटर्निंग अफसर ने की।
 


अन्य पोस्ट