बेमेतरा

समाधान महाविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण
06-Feb-2024 1:40 PM
समाधान महाविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 फरवरी। सर्वतोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा संचालित समाधान महाविद्यालय में डिग्री के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए गरियाबंद जिले के राजिम, जतमई एवं घटारानी मंदिरों के दर्शन करने हेतु ले जाया गया।

महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अवधेश पटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस भ्रमण में आप सभी को मंदिरों के दिव्य दर्शन व प्रकृति के अनन्य रूप देखने को मिलेंगे। सर्वप्रथम विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ का प्रयाग व त्रिवेणी संगम में बसे राजिम के राजीव लोचन मंदिर व प्रभु जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कराए गए। यहां के प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं शिल्प कला का अनोखा समन्वय देखने को मिला। आठवीं एवं नौवीं  सदी  के इस प्राचीन मंदिर के बाहर स्तंभ हैं, इन स्तंभों पर अष्टभुजा वाली मां दुर्गा, गंगा, यमुना और भगवान विष्णु के अवतार राम और नरसिंह रूप चित्रांकित हैं। इसके पश्चात विद्यार्थियों को घटारानी माता के दर्शन करने हेतु ले जाया गया। यह छोटे-बड़े पहाड़ों के बीच में मौजूद हैं। घटारानी वॉटरफॉल एक साथ कई अद्भुत दृश्यों को प्रस्तुत करता है। इस वॉटरफॉल के आसपास हर समय हरियाली ही हरियाली रहती है।

वापसी के दौरान जतमई में जतमई माता मंदिर, भगवान नरसिंह मंदिर व राम जानकी मंदिर के दर्शन कराए गए। यहाँ छात्रों ने भोजन किया। सभी विद्यार्थी इस भ्रमण से काफी प्रसन्न हुए। बस की संपूर्ण व्यवस्था करने, समय प्रबंधन व अनुशासन बनाए रखने में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत, एनएसएस अधिकारी राजेश गजपाल, वाणिज्य की विभागाध्यक्ष संगीता अग्रवाल एवं गणित की विभागाध्यक्ष विनीता अग्रवाल का योगदान रहा।

इस भ्रमण में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अंशु दत्ता, गणेश्वर साहू, शुभम गजभिये, भूमिका देवांगन तथा डिग्री में बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएससी(सीएस), पीजीडीसीए एवं डीसीए के विद्यार्थी उपस्थित थे। शैक्षणिक भ्रमण हेतु समस्त अभिभावकों से नियमानुसार सहमति लिया गया था।


अन्य पोस्ट