बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 फरवरी। सहयोग ने शहर के गौरव पथ रोड माँ कालिका मंदिर मार्ग में सहयोग वाटिका के पास कचरे से पटी पड़ी जाम नाली की सफाई की। सुबह के अभियान में निस्वार्थ भाव से सहयोग के स्वच्छता के प्रति समर्पित सहयोगियों ने अपने वायदे के अनुरूप कचरे से पटी नाली की सफाई की।
इस संबंध में सहयोग के डॉ.सुभाष चौबे ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी से उक्त जाम नाली के सफाई का आग्रह किया था, और समाचार पत्रों ने भी इसे प्रमुखता से छापा था, उसके पश्चात भी पालिका प्रसासन ने आम जनता की तकलीफों को नजरअंदाज किया और नाली की सफाई नहीं की जिसके चलते सुबह एक घंटे के अभियान में सहयोग के सदस्यों ने माँ कालिका मंदिर मार्ग से आनन्द साहू के मकान के सामने तक कि 500 फीट लंबाई की जाम नाली को साफ किया एवं पानी के जाम को खोला, नाली बोरिया,पानी पाउच,कपड़ें, दुकानों होटलों का कचरा,बिल्डिंग मटेरियल, वैवाहिक भवन के डिस्पोजल आदि से पटी पड़ी थी।
अभियान में डॉ. सुभाष चौबे,हसन कादरी,रामा मोटवानी,गिरीश मिश्रा, जीवन शर्मा, राजकुमार साहू,बंशी साहू,संतोष विश्वकर्मा,गैंद लाल साहू,डॉ लालाराम साहू,संतोष चौहान,लक्ष्मीनारायन साहू,संतोष चांडक,आलोक तिवारी,कुलदीप पटले,नलेश्वर साहू,राघवेंद्र सिन्हा, शुशील शर्मा,भगवती साहू,रमन काबरा आदि प्रमुख रूप से सहयोगी थे।
सहयोग का मुख्य उद्देश्य जल जंगल जमीन का संरक्षण है और इसी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रतिदिन सुबह एक घंटे श्रम दान करती है।


