बेमेतरा

प्राचीन कला और संस्कृति छग की अनमोल धरोहर -छाबड़ा
04-Feb-2024 2:00 PM
प्राचीन कला और संस्कृति छग  की अनमोल धरोहर -छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 फरवरी।
ग्राम कुसमी, रामपुर (भाड़) एवं बोरिया में आयोजित दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय लोक कला महोत्सव में मुख्यअतिथि के रूप में आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक शामिल हुए।

इस अवसर पर छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है। छत्तीसगढ़ की पहचान न केवल भारत वर्ष में अपितु विदेशों में भी है। ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल में रहने वाले कलाकारों को मंच प्रदान होता है। गांव में भी इस तरह का वृहद आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात है। देश में हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति की अलग ही पहचान है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति की परंपरा को बचाना हमसभी की जिम्मेदारी है। 

इस अवसर पर राजेन्द्र साहू पूर्व अध्यक्ष सेवा सह. केन्द्रीय बैंक दुर्ग, रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, कमल किशोर साहू, नरोत्तम देशलहरे, डा.चुरामन साहू, संतोष साहू सरपंच, ओमप्रकाश साहू सरपंच, राजेश यादव सरपंच रामपुर(भांड), यशंवत साहू, अविनाश साहू, रामाकांत साहू, उत्तम देवांगन, राजू साहू, बीरेंद्र कुमार टंडन, सुधे बंजारे, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन गोविंदा राजपूत, राजकुमार बंजारे, उमाशंकर साहू, अजय वर्मा, ऋ षि कुमार साहू, अनूप कुमार साहू, पीलुराम साहू,मोतीराम साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट