बेमेतरा

अनुशासन, धैर्य व निष्ठा से सफलता अर्जित होती हैं-मेजर सतीश
03-Feb-2024 2:40 PM
अनुशासन, धैर्य व निष्ठा से सफलता अर्जित होती हैं-मेजर सतीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 फरवरी।
सर्वतोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा संचालित समाधान महाविद्यालय एवं समाधान आईटीआई में भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम कराया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह आयोजन आप सभी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होने वाला हैं। इसके माध्यम से आपकों भारतीय सैन्य बल परीक्षा के बारे में व्यवहारिक जानकारी मिलने वाली हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में थल सेना के मेजर सतीश कुमार, रायपुर रहें। उन्होंने विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती आप सभी युवाओं के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म हैं। इस करियर में सेवा देने से आप में अनुशासन, निष्ठा व धैर्य जैसे गुणों का विकास हो जाता हैं।

परीक्षा भाग लेने हेतु उम्मीदवार की उम्र साढ़े 17 वर्ष से 21वर्ष तथा कक्षा 8वीं से 12वीं तक उत्तीर्ण होनी चाहिए। अग्निवीर सेना भर्ती हेतु पंजीकरण व ऑनलाइन आवेदन फॉर्म किस प्रकार भरा जाए के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। 

आईटीआई की प्राचार्य आशा झा ने भी इस आयोजन के महत्व को बताते हुए कहा कि अग्निवीर सैनिक की  क्या भूमिका व जवाबदारी होती हैं। इसके बारे में आज आपकों संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम के अगले वक्त के रूप में वायुसेना के सार्जेंट डीएस मराठे, भोपाल रहें। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी इस भर्ती परीक्षा में आवेदन अवश्य करें। वायुसेना में कार्यरत सैनिक को ड्यूटी के दौरान किन-किन कार्यों व उत्तरदायित्वों को निभाना होता हैं, इसके संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके अलावा, भारतीय वायुसेना के इतिहास, करियर तथा आईएएफ ट्रांसपोर्ट फ्लीट के बारे में बताया। 

सार्जेंट डीएस मराठे ने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे जैसे वायु सेवा में एकमात्र परमवीर चक्र विजेता का सम्मान किस फ्लाइंग अफसर को दिया गया हैं। बालाकोट एयर स्ट्राइक क्यों किया गया? तथा इस भर्ती परीक्षा की वेबसाइट क्या हैं?। इन सभी प्रश्नों पर विद्यार्थियों ने सही उत्तर दिये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों को महाविद्यालय की डायरी से सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक निधि तिवारी, संगीता अग्रवाल,विनीता अग्रवाल, राजेश गजपाल, योगेश्वर सिन्हा, लक्ष्मीनारायण साहू, पूजा सिन्हा, पूजा वर्मा, राजेश यादव, अंशु दत्ता, शुभम गजभिये, गायत्री राजपूत, पूर्ति अग्रवाल, तुकाराम जोशी, सुबीर टंडन व श्रद्धा वर्मा उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट