बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 फरवरी। सहयोग संस्था ने विगत 10 दिनों से प्रतिदिन सुबह एक घंटा अभियान चलाकर बेमेतरा के मुख्य मुक्तिधाम के एक बड़े हिस्से को कचरा मुक्त किया। इस प्रात: कालीन अभियान में कड़ाके की ठंड में भी सहयोग के सदस्यों ने प्रात: 6.30 से 07.30 बजे तक लगातार 10 दिनों तक सफाई अभियान के तहत कटीली झाडिय़ों गंदे कपड़ों, निर्माण के दरम्यान पथ पर छोड़े गए मलबे आदि की सफाई की सहयोग सन 2018 से लगातार प्रतिदिन सुबह 1 घंटा शहर में जल जंगल जमीन के संरक्षण और स्वच्छता में शहर के अलग-अलग स्थानों में देता है, जिसमें मुक्तिधाम, तालाब, चौक, मंदिर अस्पताल आदि मुख्य है।
शहर की नाली सफाई व्यवस्था चरमराई
उक्त दृष्य नयापारा गौरवपथ रोड के मां कालिका मंदिर द्वार के पास की नाली का है, जहां से बाजार पारा सदर रोड आदि का गंदा पानी की निकासी होती है। उक्त नाली माँ भद्रकाली तालाब के किनारे और गौरवपथ रोड किनारे है जहां पर सहयोग ने पौधारोपण कर ग्रीन जोन बनाया है। विगत कई दिनों से इस नाली की सफाई नहीं हुई है जिससे नाली का गंदा पानी सडक़ पर बह रहा है जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस बारे में नगर पालिका प्रसासन को अवगत करवाया जा चुका है,पर प्रशासन किसी प्रकार से ध्यान नहीं दे रहा है। अगर सफाई नहीं की गई तो लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सहयोग के सदस्य आगामी दिनों में नाली की सफाई स्वयं करेंगे और राहगीरों को राहत पहुंचाएंगे।


