बेमेतरा

थल व वायुसेना में अग्निवीर बनने जरूरी योग्यता की दी जानकारी
02-Feb-2024 2:46 PM
थल व वायुसेना में अग्निवीर बनने जरूरी योग्यता की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 फरवरी।
पंडित जवाहरलाल नेहरू कला महाविद्यालय और समाधान कॉलेज में जिले के युवाओं को भारतीय थल एवं वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के संबंध में जानकारी देने ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम 3 चरणों में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सब मेजर एसएम सतीश थलसेना व भारतीय वायुसेना भोपाल रीजनल ऑफिस सार्जेंट डीएस मराठे कार्पोरल यू संतोष उपस्थित थे।

अग्निवीर भर्ती वायुसेना के लिए 6 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन 
भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास डिप्लोमा या 2 साल का वोकेशनल कोर्स होना चाहिए। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर एजुकेशन क्वालीफिकेशन देखकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए। उंचाई पुरुष 152.50 सेमी एवं महिला आवेदक 147 सेमी होना आवश्यक है।

8 फरवरी से 21 मार्च कर सकते हैं आवेदन 
एक दिवसीय ओरिएंटेशन में भारतीय थल सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती के लिए सामान्य ड्यूटी में 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण, अग्निवीर टेक्निकल में 12वीं कक्षा (भौतिक, रसायन, गणित व अंग्रेजी के साथ 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण प्रत्येक विषय 40 प्रतिशत अंकों के साथ, मान्यता प्राप्त संख्या से आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

अग्निवीर क्लर्क में 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी विषय में 60 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अग्निवीर ट्रेडमेन में 8वीं, 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी महिला में 10वीं मैट्रिक (प्रत्येक विषय 33 प्रतिशत) होना आवश्यक है। आवेदक की आयु सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष होना आवश्यक है।


अन्य पोस्ट