बेमेतरा

कलेक्टर ने विभागवार किया दौरा
29-Jan-2024 5:06 PM
कलेक्टर ने विभागवार किया दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 जनवरी। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय, तहसील, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय, पुराना कलेक्ट्रेट भवन और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का निरीक्षण किया। उन्होंने इन सब कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। उपस्थित कर्मचारियों से भी बातचीत की। तहसील में जारी मरम्मत कार्यों के निरीक्षण के आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रख जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली तथा तेजी से शुद्धतापूर्वक, कार्य समय पर पूरा किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने तहसील में आम लोगों के राजस्व संबंधी आवेदनों का समय-सीमा पर निराकरण सुनिश्चित करने तथा कार्यालय में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने आवेदनों के निराकरण की स्थिति, कार्यालय प्रबंधन, साफ-सफाई व मरम्मत के निर्देश दिए।

बाद में उन्होंने प्रस्तावित नवीन पुस्तकालय हेतु स्थल एवं भवन की आवश्यकता को देखते हुए आई.टी.आई कॉलेज पुराने कलेक्टर कार्यालय (बन्द पड़े ) पुराने भवन की साफ-सफाई व मरम्मत के निर्देश दिये। साथ ही पुस्तकालय के साथ अध्ययन हेतु रीडिंग रूम व भवन के ऊपरी तल का उपयोग कर भवन को उत्कृष्ट शैक्षणिक व अध्ययन-अध्यापन केन्द्र के रूप में स्थापित किए जाने हेतु संबंधितों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर के साथ तहसीलदार परमानन्द बंजारे, नायब तहसीलदार राजश्री पाण्डेय व जयंत पटले तथा सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट