बेमेतरा

किसानों-मजदूरों को थमाया 40 हजार का बिजली बिल, कर्ज लेकर भुगतान करने मजबूर
29-Jan-2024 4:05 PM
किसानों-मजदूरों को थमाया 40 हजार का बिजली  बिल, कर्ज लेकर भुगतान करने मजबूर

 अधिक बिजली बिल से परेशान हुए ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 जनवरी। जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर ग्राम सिरवाबांधा के ग्रामीण अधिक बिजली बिल आने से परेशान हो रहे है। मजदूरी व खेती किसानी करने वाले उपभोक्ताओं के द्वारा विद्युत वितरण कपंनी कार्यालय जाकर अधिक बिजली बिल आने की शिकायत कर सुधार करने के लिए कई बार गुहार लगाया जा चुके है, इसके बाद भी ग्रामीणों की गुहार को दरकिनार कर बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।

 जानकारी हो कि ग्राम सिरवाबांधा में अनेक उपभोक्ताओ के द्वारा अधिक बिजली बिल आने के बाद सुधार का मांग किया गया था पर बिजली बिल में सुधार करने के बाजाये उनका विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। कनेक्शन काटने के बाद अनेक प्रभावितों ने जैसे-तैसे कर भुगतान जमा किया है। तब जाकर बिजली नसीब हुआ है।

गांव के तातू निर्मलकर ने बताया कि वो स्वयं अधिक बिजली बिल आने से पीडि़त है उसके घर में कम खपत है पर विभाग द्वारा 30 हजार का बिल थमा दिया गया है। अधिक बिल आने पर बिल संशोधन कराने के लिए विधायक व अधिकारियों के यहां अपनी मिन्नत कर चुके है पर उनकी बातों को अनसुना कर कनेक्शन काट दिया गया है। कई माह से वो बगैर बिजली के गुजार कर रहे है। उसी कू तरह अनेक ऐसे उपभोक्ता है जो बिजली बिल अधिक आने से लोगों से उधार मांग कर बिल का भुगतान जमा करने के लिए मजबूर हुए है।

15 किमी दूर कारेसरा जाने की मजबूरी

ग्राम सिरवाबाधा और जिला मुख्यालय की दूरी करीब 5 किमी का है पर गांव को सब स्टेशन कारेसरा में शामिल कर दिया गया है। गांव के लोगों को किसी भी तरह के समस्याओ व शिकायत को दूर कराने के लिए बेमेतरा आने के बाद कारेसरा जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कि उन्हें 15 किमी का सफर तय करना पड़ता है। डेविड ने बताया कि अधिक बिजली बिल आने पर उनके गांव के लोग कई बार कारेसरा कार्यालय का चक्कर लगा चुके है।

घरेलू उपभोक्ताओं का 30-40 हजार का बिजली बिल

ग्राम सिरवाबांधा के घरेलू उपभोक्ताओं के पास जिस तरह से बिजली बिल आया है वो चौंकाने वाली है। इस गांव के दुखहरण निर्मलकर को 21 हजार, बुधारू मानिकपुरी, को 28 हजारा, बंसता बाई को 41 हजार ,जगराखन यादव को 21 हजार, दुखित यादव को 27 हजार, विशाल को 18 हजार, दुकालहिन यादव को 40 हजार, किरण को 50 हजार, विजय पात्रों को 40 हजार, बिसराम यादव को 15 हजार का बिजली बिल थमाया गया है। गांव में 20 से अधिक उपभोक्ता अधिक बिल से परेशान है जिनकी बातों को विभाग भी अनसुना कर रहा है। बहरहाल जिले के कई गांव के उपभोक्ता अधिक बिजली बिल का शिकार हो रहे है, जिसमें ग्राम सिरवाबांधा के किसान व मजदूर भी शामिल है।


अन्य पोस्ट