बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 28 जनवरी। नगर भटगांव में जगह-जगह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नगर के सभी सरकारी- प्राईवेट स्कूलों, कालेज , सभी सरकारी संस्थाओं में सुबह ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान , भारत माता की जय तिरंगे झंडे की जय , जय घोष के साथ हर्षोउल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया. कई स्कूलों से प्रभात फेरी जागरूकता रैली भी निकाली गई।
नगर पंचायत कार्यालय भटगांव में नर्मदा अमित कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव द्वारा ध्वजा रोहण किया। पुराना हटरी में इंदिरा केशरवानी पार्षद के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया, नया हटरी एवं साईं मंदिर में प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।
आदर्श प्राथमिक शाला (अ) में सुरेश रघु पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में लीलाधर वैष्णव पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा,शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में शीला संजीव साहू पार्षद के द्वारा, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला में पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (छोटू दादा राज महल) के द्वारा, विवेकानंद पब्लिक स्कूल में सुरेश रघु व लीलाधर वैष्णव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


