बेमेतरा
प्राकृतिक आपदा से पीडि़त परिवारों को 1.20 करोड़ सहायता राशि मंजूर
20-Jan-2024 3:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 20 जनवरी। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले में प्राकृतिक आपदा से पीडि़त व्यक्ति, परिवारों को सहायता राशि भुगतान हेतु 1 करोड़ 20 लाख 20 हज़ार रूपये जारी किए। उन्होंने संबंधितों को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिये गये है। प्रभारी अधिकारी सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर ने बताया कि पूर्व में जिले को छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023.24 के लिये प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हितग्राहियों को आरबीसी 6-4 के तहत् सहायता उपलब्ध कराने हेतु कुल 3 करोड़ 5 लाख 99 हज़ार रुपये प्रदाय किया गया थाए जिसका भुगतान किया जा चुका है।
कलेक्टर शर्मा द्वारा सभी संबंधित राजस्व अधिकारियों को तत्काल प्रकरण तैयार कर पीडि़तों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


