बेमेतरा

बुजुर्गों ने बताया-आश्रम छोटा, केवल 10 लोग रहते हैं
19-Jan-2024 4:41 PM
बुजुर्गों ने बताया-आश्रम छोटा, केवल 10 लोग रहते हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जनवरी।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह ने शहर स्थित वृ़द्धाश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रम में वृद्धजनों से आत्मीय बातचीत की और आश्रम में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। 

निरीक्षण के दौरान वृद्धजनों ने बताया कि आश्रम छोटा होने के कारण जगह कम है जिसमें हम 10 लोग रहते है। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि नया शासकीय बिल्डिंग खाली होगा तो आप सभी को वहां ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा की इस संबंध में वे कलेक्टर सर से चर्चा कर आप सभी के लिए एक बड़ा सा वृद्धाश्रम उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे। और ये भी कोशिश करेंगे कि आश्रम जिला अस्पताल के पास हो ताकि आप सभी के लिए अच्छा हो। वृद्धजनों ने बताया कि समय पर दिन में दो बार नाश्ता मिलता है, भोजन भी अच्छा मिलता है। 

निरीक्षण के दौरान आश्रम में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक पाया गया। इसके अलावा उन्होंने सभी की समस्याओं के बारे में पूछा जिस पर एक महिला ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि मेरा पेंशन राशि मिल रहा है परंतु बैंक वाले मुझे बता नहीं रहे हैं कि कितना राशि मेरे अकाउण्ट में है। एसडीएम ने संबंधित बैंक मैनेजर से संपर्क कर इस मामले में चर्चा की गई और उसकी समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने बताया कि वृद्धजनों से मिलकर मुझे अच्छा लगा।


अन्य पोस्ट