बेमेतरा

नशाखोरी व अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर करें लगातार कार्रवाई
11-Jan-2024 3:17 PM
नशाखोरी व अवैध कार्यों में लिप्त  लोगों पर करें लगातार कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान अवैध कारोबारियों, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने लंबित अपराधों, मर्ग, गुम इंसान व लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के लिए कहा। लंबित संमंस, लंबित वारंट व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किए जाने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने, पेंशनदारान, आबकारी एक्ट के प्रकरण में फ रार आरोपी एवं 299 के फरार आरोपियों की भी तस्दीक करने कहा।
एसपी गुप्ता ने अपराधों की समीक्षा बैठक में जिले के थानों में पंजीबद्ध धोखाधड़ी, आईटी एक्ट, महिलाओं और बच्चों से संबंधित प्रकरणों का जल्द से निपटारा करने के निर्देश दिए। धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों के मामलो में शीघ्र विवेचना पूर्ण कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने निर्देश दिए। महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने कहा। थाना, चौकी में उपलब्ध आवासों एवं अवश्यकता के अनुसार आवास के संबंध में एक प्राक्कलन तैयार कर भेजने निर्देश दिए।

कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने कहा गया 
एसपी ने लघु अधिनियम, जिला बदर एवं बाउंड ओवर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने की बात कही। अपराध नियंत्रण के लिए मुखबिरी, सूत्रों को बनाए रखने, थाना व चौकी प्रभारियों को समाधान शिकायत हेल्पलाइन नंबर में आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जब्त माल एवं थाना के रिकॉर्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने की नसीहत दी।

मीडिया के जरिए हो रहे क्राइम पर लगाम लगाने कहा
एसपी गुप्ता ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सोशल मीडिया पर सतत निगाह रखने, ऑनलाइन फायनेंशियल फ्रॉड, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने, रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करने, थाना में रिपोर्ट करने आई महिला आगंतुक रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल उचित कार्रवाई करें।
 


अन्य पोस्ट