बेमेतरा

रक्तदान महादान हैं, इसके माध्यम से आप दूसरों के जीवन को रक्षित करते हैं-भावना
11-Jan-2024 2:45 PM
रक्तदान महादान हैं, इसके माध्यम से आप दूसरों के जीवन को रक्षित करते हैं-भावना

समाधान महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी।
समाधान महाविद्यालय, समाधान आईटीआई एवं वंदेमातरम् सेवा संस्थान के सामूहिक तत्वाधान में संस्था ने अपने सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए 7वीं बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता रही। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन की बधाई देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान महादान हैं इसके माध्यम से आप दूसरों के जीवन को भी रक्षित करते हैं। जीवन में सफलता अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत व त्याग करने का भाव अनिवार्य हैं। उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि आप अपना लक्ष्य निर्धारित करते है तो कोई भी बाधा आपको प्रभावित नहीं कर सकती, आपको अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते रहना है।

समाजसेवी एवं पार्षद नीतू कोठारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि उन्हें अब तक 35 बार रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है तथा रक्तदान से होने वाले फायदों से अवगत कराया। वंदेमातरम सेवा संस्थान समिति के अध्यक्ष निराकार पांडेय ने रक्तदान करने के विभिन्न लाभ एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान करने के बहुत सारे लाभ हैं, रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम होती हैं, रक्तदान करने से वजन कम करने में मदद मिलती हैं व रक्तदान करने से शरीर में एनर्जी आती हैं। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अवधेश पटेल ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान से जीवन से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती हैं, आयरन की मात्रा को बैलेंस करने से लीवर स्वस्थ बनता हैं। 

मुख्य अतिथि को महाविद्यालय के द्वारा प्रतीक चिन्ह, श्रीफल व शाल से सम्मानित किया गया। इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय एवं आशीर्वाद ब्लडबैंक रायपुर द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत, समाधान राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी राजेश गजपाल, समाधान रेड क्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष पूजा सिंहा, महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक निधि तिवारी, संगीता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, आशा झा योगेश्वर सिंहा, रूपेंद्र डहरिया, लक्ष्मीनारायण साहू, रानी साहू, अंशु दत्ता, शुभम गजभिये, प्रणय राजपूत सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट