बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जनवरी। नवागढ़ नगर पंचायत के बाद अब मारो नगर पंचायत में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए सोमवार को एक दर्जन पार्षदों ने कलेक्टर को आवेदन दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश्वर मिरी के दो वर्ष का कार्यकाल सात जनवरी को पूरा होते ही बगावत शुरू हो गई। कलेक्टर को अविश्वास में चर्चा के लिए दिए आवेदन में पार्षदों ने अध्यक्ष मिरी के खिलाफ आरोप लगाया कि वे अपने दायित्व का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं।
पार्षदों ने उनके कार्यकाल में वृद्धा अवस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, परिवार सहायता एवम श्रद्धांजलि जैसे जनहित के योजनाओंका लाभ सही समय पर हितग्राहियों को नही मिल पाया, नगर में बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था चौपट होने के कारण आम लोगो मे नाराजगी है। समय पर कार्य नहीं होने से नुकसान हो रहा है। पार्षदों के साथ अध्यक्ष का व्यवहार मधुर नही है। आवेदन पत्र में उपाध्यक्ष आराधना सिंह, चंद्रकला बंजारे, मनोज गुम्बर, मालती बघेल, ईश्वर धुव्र, पुरुषोत्तम कोशले, बसंत गुप्ता, सुधा तिवारी सहित एक दर्जन लोगों के हस्ताक्षर है।
कांग्रेस में टूट जारी, 6 टूटकर भाजपा के खेमे में पहुँचे
नवागढ़ विधानसभा के दोनों नगर पंचायत नवागढ़ एवं मारो में आम चुनाव में तत्कालीन विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कांग्रेस को बहुमत दिलाकर अपना अध्यक्ष बैठाया था, सता परिवर्तन के बाद नवागढ़ में आठ पार्षदों में से छह टूटकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पारित कर दिए, इधर मारो में 9 में से 6 टूटकर भाजपा खेमे के समर्थन में खुलकर आ गए हैं, बारह जनवरी को जनपद पंचायत में मंत्री दयालदास बघेल बैठक ले रहे हैं। इस दिन भी जनपद भगवा रंग में नजर आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।


