बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जनवरी। शहर से करीब 12 किमी दूर ग्राम कठिया स्थित बांस उद्योग में रविवार की रात 9.30 बजे आग लग गई। इस आगजनी में कंपनी को करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार रात में शॉर्ट सर्किट के कारण भव्य सृष्टि उद्योग ग्राम कठिया में आग लग गई। आगजनी की जानकारी मिलने पर कंपनी के कर्मचारी अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।
एक घंटे बाद पहुंचा दमकल वाहन, काफी मशक्कत करनी पड़ी
इसके बाद हर स्तर पर नगरीय निकाय और दमकल विभाग को मौके पर वाहन भेजने की सूचना दी गई। पूरे जिले भर में सात दमकल वाहन होने के बावजूद सिर्फ एक दमकल वाहन की सेवा मिल पाई। जो घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। नतीजतन आग फैलने से, काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
वाहनों की खरीदी की सिर्फ औपचारिकता पूरी
गौरतलब हो कि जिला वासियों को दमकल वाहनों की अपेक्षित सेवा नहीं मिल पा रही है। शासन की ओर से दमकल वाहनों की खरीदी पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद वाहनों की सेवा नहीं मिलने से बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। वाहनों के खरीदी की सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई। हर अधिक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडऩे हुए मामला उच्च अधिकारियों पर डाल देते हैं।
बेमेतरा से आए दमकल वाहन ने 6 घंटे में आग पर पाया काबू
यहां की घटना में भी ऐसी ही स्थिति निर्मित हुई। जहां 7 दमकल वाहन होने के बावजूद सिर्फ एक वाहन की सेवा मिल पाई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। डायरेक्टर गणेश वर्मा ने बताया कि हर स्तर पर दमकल वाहन प्रभारी को सूचना दी गई। बेमेतरा की दमकल वाहन 10.30 बजे मौके पर पहुंची और सुबह 4.30 बजे आग पर काबू पाया गया।
दमकल ने स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर पाया काबू
बेरला मुख्य नगर पालिका अधिकारी के अनुसार उनके यहां दमकल वाहन के परिचालन के लिए मैनपॉवर नहीं है, इसलिए कलेक्टर को पत्र लिखकर वाहन वापस लिए जाने का आग्रह किया है। करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचे बेमेतरा दमकल विभाग की ओर से आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। जहां 6 घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दमकल वाहन के वॉटर टैंकर को चार बार भरना पड़ा। डायरेक्टर ने बताया कि आग काफी तेजी से फैलने लगी। स्थानीय 40 से 50 लोगों के द्वारा भी बाल्टी में पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया।
करोड़ों रुपए का स्टॉक जलकर खाक
डायरेक्टर ने बताया कि यहां बांस का क्रैश बैरियर और बाउंड्री वॉल पोल का निर्माण का कार्य यहां होता है। आगजनी से 10 से 12 करोड़ के नुकसान का अनुमान जताया है। क्रैश बैरियर का करोड़ों का निर्मित स्टॉक, फेंसिंग पोल, एक कार, डीआई, बाइक, कारखाने के भीतर नया ऑफिस सेट अप, मशीनरी और शेड आदि जलकर खाक हो गया। लगभग 70 फीसदी फैक्ट्री और 90फीसदी से अधिक मटेरियल्स जलकर राख हो गया।
जिले में दमखल वाहनों की स्थिति
नवागढ़ - सडक़ हादसे के बाद से करीब डेढ़ साल से थाने में कबाड़ हो रही है।
मारो - महीनों से वाहन खराब
बेरला - मैनपावर की कमी के कारण नहीं हो रहा परिचालन
साजा - चुनाव के पूर्व नगर सेना ने हैंड ओहर लिया
थान खम्मरिया - एक माह से वाहन खराब
परपोड़ी - पखवाड़ा भर से वाहन खराब दमकल विभाग दो वाहन, मैन पॉवर की कमी के कारण एक वाहन का परिचालन
दमकल विभाग प्रमुख अखिलेश परासर ने कहा कि दमकल विभाग में वाहनों के संचालन के लिए पावर की कमी बनी हुई है। इसके अलावा अतिरिक्त दमकल वाहन की भी जरूरत है जिला कार्यालय से उच्च विभाग को डिमांड नोट भेजा गया है। वहीं उच्च कार्यालय से शासन स्तर से मांग की गई है। मामला लंबित है। डिमांड पूरी होने के बाद ब्यवस्था में सुधार हो पाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह ने कहा कि दमकल वाहन की सेवा नहीं मिल पाने का मुद्दा समय सीमा बैठक में उठाया जाएगा। इस संबंध में निराकरण के प्रयास किए जाएंगे ताकि जिले वासियों को दमकल की सेवा मिल सकें।


