बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने चोरी की तीन मोटर साइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी के खिलाफ धारा 379 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रकाश सलूजा निवासी बेमेतरा ने 4 सितम्बर की रात्रि में घर के सामने से खड़ी बुलेट मोटर सायकल को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी देवानंद मोटवानी निवासी वार्ड 04 ने 12 नवंबर परशुराम चौक के पास से मोटर सायकल बुलेट रायल एनफिल्ड को अपने घर के सामने चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पोषण कौशिक निवासी जिला कबीरधाम से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने एक और अन्य साथी के साथ मिलकर थाना बेमेतरा में दर्ज दोनों मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया। इसके अलावा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम क्षेत्र से होण्डा साईन मोटर सायकल एवं जिस एक्टिवा वाहन में घूम-घूम कर चोरी करते थे। उस एक्टिवा वाहन को भी जिला कबीरधाम से चोरी करना स्वीकार किया। इस संबंध में संबंधित थाना को सूचित किया गया है।आरोपी के कब्जे एवं निशानदेही पर मोटर सायकल बुलेट सीजी 25 एम 2644 कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए, बुलेट रायल एनफिल्ड मोटर सायकल सीजी 04-8905 कीमत 1 लाख 50 हजार, घटना में प्रयुक्त एक्टीवा मोटर सायकल कीमत 50 हजार, कुल कीमत करीबन 3 लाख 50 हजार को जब्त किया गया है।


