बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जनवरी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि ने राजस्व अधिकारियों, राजस्व निरीक्षको एवं हल्का पटवारी गण की बैठक लेकर राजस्व विभाग अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। बैठक में एसडीएम ने सभी पटवारियों को अपने हल्का मुख्यालय में उपस्थित रहकर आम जनों के कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब हो कि ‘छत्तीसगढ़’ की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के पटवारियों द्वारा शहरों मे कार्यालय संचालित करने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशन के बाद एसडीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी पटवारी को अपने हल्का में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा है।
आम जनता के कार्यों को समय सीमा में करें पूरा
बैठक में उन्होंने समस्त राजस्व कर्मचारी व अधिकारी क़ो स्वामित्व योजना के अंतर्गत मैप 1 का सत्यापन आगामी 10 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए 7 इस दौरान उन्होंने राजस्व मामलों का निपटान समय सीमा में करने को कहा और कहा की विधानसभा निर्वाचन के कारण काफी बैकलॉग हो गया है, इसलिए मामलों एवं आवेदनों के त्वरित निष्पादन से लोगों को वंचित नहीं किया जाना चाहिए और आम जानता के कार्य समय पर पूर्ण हो सके।
बाजार के दिन हल्का मुख्यालय में उपस्थित रहे पटवारी
एसडीएम ने पटवारियों को उनके हल्का मुख्यालय में उपस्थित रहने को कहा क्योंकि जिस दिन बाजार होगा उस दिन लोग की संख्या अधिक होंगी इसलिए उन्हें उस दिन विशेष रूप से मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए 7 मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ सुपरवाइजर को बीएलओ एवं अविहित अधिकारियों का सहयोग करने एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अनुविभाग बेमेतरा में मिशन 150 के तहत आयुष्मान कार्ड को सेचुरेशन तक लाने हेतु निर्देश दिया गया।


