बेमेतरा

नवपदस्थ कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया पदभार ग्रहण
05-Jan-2024 4:31 PM
नवपदस्थ कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया पदभार ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जनवरी।
जिले के नव पदस्थ कलेक्टर रणबीर शर्मा ने गुरुवार को शाम 5 बजे कार्यभार ग्रहण कर लिए हैं। वे बेमेतरा जिले में 11वें कलेक्टर के तौर पर पदस्थ हुए हैं।
इस दौरान न्यू सर्किट हाउस में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात कलेक्टरेट में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही कलेक्टोरेट परिसर में बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पहले निवृत्तमान कलेक्टर पीएस एल्मा विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। 

कलेक्टर शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील होकर आम लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहे। राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे एवं शासन की जिम्मेदारियों का प्राथमिकता से निर्वहन करेंगे। 

इस दौरान करने के दौरान अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय, संयुक्त कलेक्टर उमा शंकर बंदे, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सुरुचि सिंह, साजा विश्वास राव मस्के, नवागढ़ भूपेंद्र जोशी, बेरला युगल किशोर उर्वषा, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, आर के सोनकर, पिंकी मनहर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट