बेमेतरा

किसान नेता योगेश ने सीएम से मुलाकात कर दी नववर्ष की बधाई
05-Jan-2024 3:40 PM
किसान नेता योगेश ने सीएम से मुलाकात कर दी नववर्ष की बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 जनवरी। भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर किसान नेता ने मोदी की गारंटी को लेकर सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। किसान नेता ने मुख्यमंत्री को बताया कि सरकार के कदमों से जनता में हर्ष का माहौल है। मोदी की गारंटी में शामिल वादों को सरकार प्राथमिकता से पूरा कर रही है। मुख्यमंत्री को बेमंतरा आने का निमंत्रण दिया जल्द ही आने की बात कहीं।


अन्य पोस्ट