बेमेतरा

नए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन को लागू करने पर लगी रोक, संचालक संघ ने निकाली रैली
04-Jan-2024 4:08 PM
नए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन को लागू करने पर लगी रोक, संचालक संघ ने निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 जनवरी।
नई मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन को लागू नहीं करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद ट्रक एवं बस एससोसिएसन ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है। बुधवार को बेमेतरा जिला संगठन की ओर से केंद्र सरकार के प्रति आभार जताने आभार रैली निकाली गई। 

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित नई मोटर व्हीकल नीति के अंतर्गत सडक़ हादसे में किसी की भी मौत हो जाने पर भारी वाहन चालक को 7 साल की सजा व 10 लख रुपए जुर्माना का प्रस्ताव किया गया। इस प्रावधान के बाद पूरे देश भर में चालक संघ आंदोलनरत थे। उग्र प्रदर्शन कर रहे थे। आभार रैली में संतोष साहू, खिलावन साहू, डोमार साहू, जागेश्वर पटेल, बंटी चौहान, हेमंत सिंह ,रवि साहू, सागर पटेल, मकसूदन दीवान समेत चारों ब्लॉक के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।

जिला अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि यह प्रावधान लागू होने के बाद उनकी परेशानी बढ़ेगी और उन्हें नौकरी छोडऩी पड़ेगी। इसलिए इन प्रावधानों को वापस लिया जाए। केंद्र सरकार व ट्रक एससोसिएसन के मध्य हुई बात के बाद फिरहाल नए प्रावधानों को लागू नहीं किए जाने का निर्णय हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जब भी नए नियमों को लागू करने के पूर्व संगठन से चर्चा की जाएगी।

जिले भर के ड्राइवरों ने निकाली आभार रैली 
प्रदर्शन के लिए जिले भर के चालक बेमेतरा के तहसील कार्यालय में इक_ा हुए थे। 3 जनवरी तक प्रदर्शन का ऐलान किया गया था। इसके बाद मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पर जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार की ओर से मांग माने जाने के बाद बुधवार को तहसील कार्यालय से आभार रैली निकाली गई जो शहर के मुख्य चौक-चौराहो से होते हुए धरना स्थल पर समाप्त हुई। सरकार के इस निर्णय से ड्राइवर संघ में हर्ष का माहौल है। यातायात जिला महासंघ जिला अध्यक्ष रामगोपाल साहू के अनुसार से गुरुवार से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। यात्री अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए बसों की सेवा ले सकते हैं।


अन्य पोस्ट