बेमेतरा

मां दुर्गा के रूपों से जीवन को मिलती है प्रेरणा-छाबड़ा
04-Jan-2024 3:22 PM
मां दुर्गा के रूपों से जीवन को  मिलती है प्रेरणा-छाबड़ा

बेमेतरा, 4 जनवरी। ग्राम गब्दा में जय मां महामाया जसबईहा झांकी परिवार एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित एक दिवसीय झांकी महोत्सव में बतौर मुख्यअतिथि  पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि जगत जननी मां दुर्गा की सभी को भक्ति करनी चाहिए, मां दुर्गा के अनेक रूप हैं, जो हमें प्रेरणा और शक्ति देती है, जगत जननी माता रानी ने जगत की रक्षा के लिए राक्षसों का संहार किया, जस झांकी,जस गान के माध्यम से मां भगवती के विभन्ना चमत्कारों को देखने-सुने को मिलाता है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से गांव में आपसी समरसता, अखंडता, सहयोग की भावना बनी है ग्रामवासियों को एक से बढक़र एक भव्य झांकी देखने को मिलेगा गांव में ऐसा धार्मिक आयोजन जब भी होता है तो हम सभी को काम-काज छोडक़र अधिक से अधिक समय धार्मिक आयोजन में देना चाहिए। साथ ही अपने जीवन में उतारना भी है, अपने मानव जीवन को सार्थक भी करना है। इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन, बबला वर्मा, चंद्रशेखर परगनिया, संजू परगनिया, नेतराम निषाद, शिवा चंद्रवंशी, भागवत निषाद, बीरेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट