बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जनवरी। नेशनल हाईवे में बेरा मोड़ के पास यात्री बस की चपेट में आने से 24 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक दाढ़ी थाना क्षेत्र के रामेश्वर चंद्राकर ग्राम डमईडीह का रहने वाला था। शव का सोमवार को पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को मोटर सायकल से आ रहे युवक को नेशनल हाईवे पर ग्राम बेरा मोड़ के पास यात्री बस के चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दिया। हादसे में युवक के सिर, हाथ पैर में चोट पहुंचा था। लोगों की मदद से घायल रामेश्वर चंद्राकर को 108 वाहन से गंभीर हालत में जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने युवक की जांच करने के बाद मौत होने की पुष्टि कर दी। मृतक के शव को रात में मरचुरी में रखा गया था, जिसका सोमवार को पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता दिलीप की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ 279, 304 ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


