बेमेतरा

ग्रामीणों ने संकल्प यात्रा का किया स्वागत, योजनाओं की मिली जानकारी
01-Jan-2024 4:42 PM
ग्रामीणों ने संकल्प यात्रा का किया स्वागत, योजनाओं  की मिली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 1 जनवरी। बेरला विकासखंड में बीते दिवस भेडऩी, घोटमर्रा, देवरबीजा केशडबरी, सुरुजपुरा, कोदवा खिसोरा, परपोड़ा, खमरिया, रेवे पतोरा होते हुए ग्राम पंचायत सोढ़ व सींवार में संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया। वहीं सरदा व अतरगढ़ी में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।

पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत सभापति पुष्पा टंकेश साहू ,मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल ,सदस्य सन्ध्या परगनिहा, प्रहलाद रजक,सरपंच ग्राम पंचायत सरदा,भटगांव, बावन लाख की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा सपन्न हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के संदेश, विकसित भारत संकल्प, स्वच्छता शपथ,शासन के योजनाओं के लाभार्थियों की मेरी कहानी मेरी जुबानी,के साथ हुआ। आयोजन में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सुपोषण किट, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,धान बोनस,स्कूल शिक्षा विभाग के बच्चों को प्रस्सति पत्र प्रदान किया गया।विभिन्न  विभागों के योजनाओं की जानकारी एवम आवेदन प्रक्रिया सहित लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उपस्थित विभागीय काउंटरों में दिया गया।


अन्य पोस्ट