बेमेतरा

सडक़ में गड्ढे, हादसे की आशंका
01-Jan-2024 3:43 PM
सडक़ में गड्ढे, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 1 जनवरी। बेमेतरा-बेरला जाने वाले मुख्य मार्ग में ग्राम बीजाभाट में बीचों-बीच सडक़ में बड़ा गड्डा होने से कभी गंभीर दुर्घटना आशंका बनी हुई। गड्ढे से राहगिर परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक 10-12 बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। रात के अंधेरे में तो यहां गड्डा और भी खतरनाक साबित होती हैं। यहां हाल लगभग 1 से डेढ़ माह बीत चुका है, लेकिन अभी तक कोई मरम्मत कार्य व्यवस्था नहीं किया गया जो बड़े दुर्घटना का स्थिति बन सकती है। यह जानकारी आशीष सिन्हा, गोलू भाई, धर्मेंद्र यदू, दिनेश सिन्हा ने दी।


अन्य पोस्ट