बेमेतरा

नेशनल बेसबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जेवरा के 5 खिलाड़ी
31-Dec-2023 2:44 PM
नेशनल बेसबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जेवरा के 5 खिलाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 दिसंबर।
67वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2 से 5 जनवरी तक बिलासपुर में आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता मे सहभागिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम का चयन बिलासपुर में विगत 23 से 26 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में किया गया था। जिसमें दुर्ग संभाग की अंडर 17 बालिकाओं ने उपविजेता तथा बालकों ने कांस्य पदक जीता था। 

उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जेवरा विद्यालय के अनुसुईया, दामिनी, पिंकी, मंदीप कुमार, कमलेश कुमार का चयन स्कूल नेशनल टूर्नामेंट के लिये छत्तीसगढ़ की टीम के लिए किया गया था।

बिलासपुर रवाना हुए खिलाड़ी 
जेवरा व्यायाम शिक्षक मृत्यूंजय शर्मा ने बताया कि जेवरा के सभी खिलाड़ी प्री नेशनल कैम्प में भाग लेने के लिये 30 दिसंबर को बिलासपुर रवाना हुए। कैम्प के पश्चात स्कूल नेशनल में टीम शामिल होगी। 

जेवरा विद्यालय के पांचों खिलाडियों को प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी आलोक खरे, जेवरा विद्यालय के प्राचार्य एमआर ध्रुव, प्रधान पाठक विनोद चौहान, व्याख्यातागण सोमेश्वर देवांगन, संतोष साहू, योगेश्वर देवांगन, नीता साहू, दीप शिखा माने, रश्मि अग्रवाल, पदमजा सिंग, मन्जूषा सिंह, रोशनी गुप्ता, प्रिंस सिंह, कमल यादव ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
 


अन्य पोस्ट