बेमेतरा

बेहतर परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्लान
30-Dec-2023 2:33 PM
बेहतर परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्लान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 दिसंबर।
बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 1 मार्च व दसवीं की 2 मार्च से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की घोषणा के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने सभी हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य को टाइम टेबल जारी कर दिया।

वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए शिक्षा विभाग में प्लान तैयार किया है। इसके अनुसार सभी आत्मानंद स्कूल सहित 168 हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल में विशेषज्ञ शिक्षकों को तैयारी किए गए प्रश्न बैंक को वितरित किया जाएगा। वहीं 5 साल के प्रश्न पत्रों को भी छात्रों से सुलझाया जाएगा। इस दौरान साल भर के पूरे कोर्स को फिर से रिवाइज कराया जाएगा। इस दौरान छात्राओं को समस्याएं सुलझाने शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई जाएगी।

डीईओ ने प्राचार्य की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश 
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर मेधावी छात्रों को चिन्हांकित कर विशेष कोचिंग दी जाएगी। बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिले के सभी हाई, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य की बैठक ली गई।
 


अन्य पोस्ट