बेमेतरा

छात्रों को कराया औद्योगिक भ्रमण
29-Dec-2023 2:45 PM
छात्रों को कराया औद्योगिक भ्रमण

नर्सरी तैयार करने की दी जानकारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 दिसंबर।
भनसुली हायर सेकंडरी स्कूल के कृषि ट्रेंड के कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों ने रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय बेमेतरा का औद्योगिक भ्रमण किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आरएन सिंह, डॉ. के. वर्मा वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक, नूतन सिंह सहायक प्राध्यापक, पादप कार्यिकी एवं हरेन्द्र दास टोन्डे सहायक प्राध्यापक सस्य विज्ञान के मार्गदर्शन में विद्यार्थियो ने भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान नूतन सिंह ने शुरुआत में विद्यार्थियों को अलसी के डंठल से लिनेन कपड़ा बनाने का तकनीक से अवगत कराया। स्वचालित हाईटेक नर्सरी में तापमान व आद्रता का प्रबंधन तथा प्रो-ट्रे में नर्सरी तैयार करने के तरीके के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। छात्रों को समन्वित खेती प्रणाली के अंतर्गत मुर्गी पालन, मछली पालन, बतखपालन, पशुपालन एवं मशरुम उत्पादन के विषय में बताया गया।

रोजगार मूलक कार्यों को अपनाने से रोजगार की अपार संभावनाएं 
डॉ.वर्मा ने विद्यार्थियों में कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए कहा कि कृषि से संबंधित रोजगार मूलक कार्यों को अपनाने से रोजगार किया पर संभावनाएं हैं तथा आजीविका के लिए आय के साधन निर्मित होते हैं। इस प्रकार का कार्य जीवन स्तर ऊंचा उठाने में सहायक है। इस औद्योगिक भ्रमण में विद्यालय के प्राचार्य एससी यादव के महत्वपूर्ण सहयोग रहा तथा औद्योगिक भ्रमण दौरान कृषि प्रशिक्षक लेख राम वर्मा एवं चोलाराम साहू शिक्षिका मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट