बेमेतरा
लगातार शिकायत के बाद एसडीएम पहुंचीं निरीक्षण के लिए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 दिसंबर। शहर के नवीन मार्केट एकमात्र पार्किंग जोन पर अतिक्रमणकारियों के कब्जे से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। कई बार कार्रवाई किए जाने के बावजूद अतिक्रमणकारी मनमानी करने पर उतारू है। इस संबंध में बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह को लगातार शिकायत मिल रही थी।
शिकायत पर एसडीएम व नगर पालिका अमला के साथ निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची। जहां बड़े पैमाने पर अतिक्रमण पाए जाने पर एसडीएम ने नराजगी जाहिर करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। आगामी सप्ताह में फुटपाथ पर कारोबार करने वाले व्यक्तियों की बैठक ली जाएगी और नवीन मार्केट वेडिंग जोन की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है। जिससे पार्किंग एरिया का उपयोग हो पाएगा और बाजार में जाम नहीं लगने के साथ वाहनों की आवाज भी सुगम होगी।
फुटपाथ पर कारोबार करने वालों का होगा सर्वे
नगर पालिका प्रशासन की ओर से फुटपाथ पर कारोबार करने वालों का सर्वे किया जाएगा, ताकि पीएम स्वधिनी योजना के अंतर्गत दस हजार और बीस हजार रुपए का ऋण दिया जा सके। जूता बनाने वालों और पारंपरिक कारीगरों को पौनी पसारी में जगह दी जाएगी और स्ट्रीट फूड और सब्जी विक्रेताओं को पौनी पसारी के पास जगह दी जाएगी। बेमेतरा एसडीएम के अनुसार नगर एवं राजस्व प्रशासन के अनुसार भीड़ भाड़ वाले बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे बाजार की सुंदरता भी बढ़ेगी, जिससे विक्रेताओं और ग्राहकों को भी आसानी होगी।


