बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 दिसंबर। ग्राम कोदवा में रविवार को बाइक सवार युवक पेड़ से टकरा गया। हादसे में युवक का मौत हो गया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोदवा निवासी राजा बाबू बारले अपने घर जाने के लिए साजा से मोटर सायकल से निकला। साजा कोदवा मार्ग में खपरी के पास अनियंत्रित होकर बाइक समेत सडक़ के किनारे पेड़ से टकरा गया।
हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल राजाबाबू बारले को लोगों की मदद से 108 वाहन से शासकीय अस्पताल साजा पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर ने मौत होने की पुष्टि की। हादसे में मृतक के हाथ, कान व अन्य अंग में चोट पहुंची थी। वहीं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक के शव का पीएम किया गया। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता केशव पिता तारनदास बारले की रिपोर्ट पर धारा 304 अ के तहत अपराध कायम किया गया है।


