बेमेतरा

मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर कर रहे हैं काम-दयाल दास
24-Dec-2023 2:34 PM
मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर कर रहे हैं काम-दयाल दास

कैबिनेट मंत्री दयाल दास के प्रथम बेमेतरा आगमन पर भाजपाईयों ने किया भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 दिसंबर। नवागढ़ विधानसभा के विधायक दयाल दास बघेल के कैबिनेट मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बेमेतरा आगमन पर भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया। यहां भव्य आतिशबाजी कर मंत्री का स्वागत किया गया, वहीं लड्डुओं से तौलकर मंत्री का सम्मान किया गया।

 इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि दयाल दास बघेल का कैबिनेट मंत्री बनना क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। अब बेमेतरा जिले में विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी। उनके अनुभवों का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। मोदी की गारंटी का प्रतिफल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनी है। मोदी की गारंटी को समय सीमा में पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। वही 3100 रुपए में धान की खरीदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस अवसर पर विजय सिन्हा, हर्षवर्धन तिवारी, विजय सुखवानी, राकेश मोहन शर्मा, राजेश दीवान, परस वैष्णव ,नीतु कोठारी नीलु ठाकुर, नंदू राठी, अजय मिश्रा, सौरभ मिश्रा  मनोज सिन्हा, टोपेंद्र सोनवानी, संजू बारले, जीवन गायकवाड, यशवंत टंडन,अनिल मार्कण्डेय, सुरेश मार्कण्डेय, टापू सोनवानी, दयादास सोनवानी, सोनू सोनवानी, पप्पू मार्कण्डेय, रामकुमार पटेल, मनोज यदु, अर्जुन सिंह, बल्ला साहू आदि उपस्थित थे।

फल व लड्डुओं से तौला

कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल के प्रथम बेमेतरा आगमन के दौरान जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इसी कड़ी में बेमेतरा विधायक दिपेश साहू व पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा ने मंत्री दयाल दास का फूल माला पहनकर व फूल लड्डुओं से तौलकर स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। यह मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया। बेमेतरा शहर में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर मंत्री का स्वागत किया।

बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा कि मंत्री दयाल दास बघेल चौथी बार नवागढ़ विधानसभा के विधायक बने हैं। क्षेत्र के लिए सौभाग्य बात है कि दयाल दास बघेल को मंत्री बनाया गया है।

इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र वासियों को उम्मीद थी की दूसरी बार फिर से दयाल दास को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा क्षेत्र के लोगों की उम्मीद पूरी हुई है।

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम विमित्र आगमन पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश संगठन का आभारी हूँ जिन्होंने दूसरी बार मुझे मंत्री पद सौपा है। संगठन की ओर से सौंपे गए दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा। प्रदेश व बेमेतरा जिला में गरीब, मजदूर ,महिलाओं के लिए लगातार काम किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी की चार गारंटी को पूरा किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश में 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात, 3100 में धान की खरीदी, मातृत्व वंदन योजना के अंतर्गत हर विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए देने, 2 साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर सुशासन दिवस के दिन किसानों को बैंक खाते में डाला जाएगा। इस तरह प्रदेश सरकार संकल्प पत्र में शामिल वादों को पूरा कर रही है।


अन्य पोस्ट