बेमेतरा

शहर के अंदर तेज गति से वाहन चलाना खतरनाक
23-Dec-2023 3:28 PM
शहर के अंदर तेज गति से वाहन चलाना खतरनाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 23 दिसंबर। यातायात नियमों एवं अपराध के प्रति सजग रहने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक मनीष सिंह राजपूत, उप निरीक्षक प्रवासी यादव एवं अन्य स्टाफ द्वारा बस स्टैण्ड में बस चालकों को तेज रुफ्तार में शहर के अंदर वाहन न चलाने, क्षमता से अधिक सवारी, ओवरसीट न बैठाने, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने, परमिट अनुसार निश्चित जगह पर सवारी के लिए बस रोकने के संबंध में समझाइश दी गई।

अन्य वाहन चालकों को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सडक़ संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया व किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है। इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दी गई। तथा आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आम नागरिकों से अपील किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें।


अन्य पोस्ट