बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 दिसंबर। ग्राम बैजलपुर में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिला हितग्राहियों को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। वहीं पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा, हर्ष तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी उज्ज्वला योजना के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही बरती गई। हितग्राहियों को कागजों में गैस कनेक्शन बांट दिए गए। हितग्राहियों को कनेक्शन नहीं मिल पाया। अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद महिलाओं महिला हितग्राहियों को योजना का पूरा लाभ मिलेगा। उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को प्रति सिलेंडर में 500 रुपए सब्सिडी मिलेगी, जो उनके बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर होगा। जिले में 1 लाख 25 हजार रुपए से अधिक महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन मिले हैं। आगे भी बचे हुए परिवारों को गैस कनेक्शन बांटने की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान राजेंद्र शर्मा, छोटेलाल साहू, मोन्टी साहू, विकास तम्बोली, राकेश मोहन शर्मा, केशव साहू, धर्मेंद्र साहू, रोशन दत्ता, गौरव साहू, युगल देवांगन, गोलू कोसले समेत ग्रामीण मौजूद थे।


