बेमेतरा
खेत में ट्रैक्टर पलटा, दबकर चालक की मौत
21-Jul-2023 4:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 जुलाई। ग्राम बोहारडीहखार में कास्तकारी काम में ट्रैक्टर चलाकर मताई करने वाले वाहन चालक का ट्रैक्टर पलटने से इंजन के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गया। मृतक हीरालाल डहरिया ग्राम खंगारपाट का निवासी था। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई किया गया।
जांच अधिकारी दिनेशचंद शर्मा ने बताया कि ग्राम खंगारपाट निवासी युवक गुरूवार ट्रेक्टर चलाने का काम कर रहा था। इसी बीच एक खेत से दूसरे खेत जाने के दौरान ट्रेक्टर मेड़ में फंसकर पलट गया इससे युवक वाहन के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने वाहन को उठाकर युवक को बाहर निकाला तब तक उसकी की मौत हो चुका थी। मृतक हीराराम डहरिया 30 साल पिता छन्नू की के शव का पंचनामा करने के बाद बेरला अस्पताल भेजा जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


