बेमेतरा

बस्ताविहीन विद्यालय कार्यक्रम शुरू, बच्चों को आकर्षक पेंटिंग एवं चित्रकारी का दे रहे प्रशिक्षण
20-Nov-2021 6:40 PM
बस्ताविहीन विद्यालय कार्यक्रम शुरू, बच्चों को आकर्षक पेंटिंग एवं चित्रकारी का दे रहे प्रशिक्षण

बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से कराया जाएगा अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा,  20 नवंबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका में बस्ता विहीन विद्यालय कार्यक्रम शुरू किया गया है ।

इस कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक राजेंद्र कुमार साहू प्रथम दिवस से ही सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। साथ ही संस्था की शिक्षिका ज्योति बनाफर सतत रूप से सहयोग कर रही है। 10 दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस पूर्व छात्र डोमन विश्वकर्मा के द्वारा बच्चों को रंगों का ज्ञान कराते हुए सुस्पष्ट लेखन एवं विभिन्न रंगों के मिश्रण से आकर्षक पेंटिंग एवं चित्रकारी का प्रशिक्षण दिया गया ।  द्वितीय दिवस बच्चों को राजेंद्र साहू के निर्देशन में डोमन विश्वकर्मा के साथ मिलकर बस्तर आर्ट चित्रकला का प्रशिक्षण दिया गया।

बच्चों ने बस्तर आर्ट का किया चित्रण

इस दौरान बच्चों ने बहुत ही आनंद के साथ बस्तर आर्ट का चित्रण किया । साथ ही विज्ञान विषय से संबंधित चित्र बनाएं । इस घटक के माध्यम से हम बच्चों को उनके आसपास की दुनिया की समझ, अवलोकन करके सीखना, अपने हाथ से स्वयं काम करते हुए सीखने का अवसर देना, गतिविधि आधारित शिक्षण के साथ-साथ अपने कक्षागत शिक्षण को वास्तविक जीवन एवं अपने आसपास की दुनिया से जोडऩे का अवसर प्रदान कर सकेंगे ।

आनंद दायक शिक्षा की अवधारणा को करेंगे साकार

बस्ता विहीन स्कूल के माध्यम से हम किताबी ज्ञान से अलग आनंद दायक शिक्षा की अवधारणा को साकार कर सकेंगे । इस घटक के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आने वाले 10 दिवस में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका में होगा । कार्यक्रम का अवलोकन ग्राम के जनपद सदस्य  अनिल कुमार यदु द्वारा किया गया । उन्होंने इस तरह के पहल की सराहना की । इस अवसर पर संस्था की प्रधान पाठक सुनीता मानिकपुरी, पुनीत राम निर्मलकर, सौखी लाल पोर्ते, शिवचरण देवांगन, मंजू साहू आदि उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट