बेमेतरा

प्रदूषण युक्त उद्योग स्थापना के विरोध में सीएम से मिलने जा रहे जिपं सभापति को पुलिस ने हिरासत में लिया
02-Oct-2021 8:51 PM
 प्रदूषण युक्त उद्योग स्थापना के विरोध में सीएम से मिलने जा रहे जिपं सभापति को पुलिस ने हिरासत में लिया

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 अक्टूबर। जिले को उद्योग जिला की सूची से हटाने व प्रदूषणयुक्त उद्योग के लिए किए गए जमीन के डायवर्सन को रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने जा रहे सभापति जिला पंचायत राहुल टिकरिहा को शहर के सिग्नल चौक पर पुलिस ने उसके समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें विश्रामगृह लाया गया।  जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्हें छोड़ा गया। 

इस दौरान राहुल टिकरिहा ने बताया कि बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला के श्रेणी में आता है, बावजूद छत्तीसगढ़ सरकार ने बेमेतरा जिला को उद्योग जिला के श्रेणी में सम्मिलित किया है।  जिसके चलते बड़े-बड़े  प्रदूषणयुक्त उद्योग बेमेतरा जिला में स्थापित होने हेतु सैकड़ों एकड़ जमीन का डायवर्सन करा रहे हंै और जनसुनवाई के लिए प्रशासन पहल कर रहा है।

 राज्य सरकार के इस फैसले से बेमेतरा जिला के किसान व उनके परिवार काफी चिंतित है। इस फैसले का पुरजोर विरोध करते हैं,  इसलिए विरोध दर्ज कराने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल जा रहे थे, जहां उन्हें पहुंचने नहीं दिया गया और रास्ते में ही हिरासत में ले लिया गया।


अन्य पोस्ट