बस्तर

3 सौ किलो गांजा संग हरियाणा का एक बंदी
02-Jul-2021 1:49 PM
3 सौ किलो गांजा संग हरियाणा का एक बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 2 जुलाई।
नगरनार पुलिस ने गुरुवार को गांजा का परिवहन करते हरियाणा के एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 300 किलो गांजा कीमती पंद्रह लाख रूपये, एक वाहन कुल कीमती बीस लाख रूपये को जब्त कर लिया।

नगरनार थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की वाहन 407 ईएक्स माजदा क्रमांक एचआर 5796 के डाला पीछे में कच्चे आम से भरे करैटों की नीचे गांजा रखकर बिक्री करने के लिए हरियाणा की ओर परिवहन कर ले जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश में पुलिस की एक टीम तैयार कर धनपुंजी फारेस्ट नाका की ओर रवाना किया गया।

धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास पुलिस टीम पहुंचकर नाकाबंदी कर  वाहनों की जाँच करने लगी। कुछ समय बाद मुखबिर के बताये अनुसार एक  सफेद रंग की वाहन 407 ईएक्स माजदा क्रमांक एचआर 5796 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे नाकाबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर इसुब खान (20) गोपीखेडा, हरियाणा का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से 300 किलो गांजा किमती पन्द्रह लाख रूपये, एक वाहन को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट