बस्तर

आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल चयन सूची में गड़बड़ी की मुक्तिमोर्चा की शिकायत, जांच शुरू
30-Jun-2021 11:04 PM
आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल चयन सूची में गड़बड़ी की मुक्तिमोर्चा की शिकायत, जांच शुरू

जगदलपुर, 30 जून। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चाँद  के नेतत्ृव में आत्मानंद अग्रेजी स्कूल के प्रवेश चयन सूची में जिले के सभी ब्लॉक में नियमों की अवेलना कर गड़बड़ी किये जाने की जिला पालक संघ की शिकायत पर  जिला प्रशासन से शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी। जिस पर आज बकावण्ड ब्लाक में स्थापित स्कूल के चयन सूची की गड़बड़ी की जांच हेतु प्रशासनिक जांच समिति पहुंची।  मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चाँद द्वारा मोर्चा द्वारा गठित जांच समिति के अध्यक्ष मुक्तिमोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व युवा जनता कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया के नेतृत्व में जांच समिति के समक्ष सभी पालकों ने गड़बड़ी को लेकर आपत्ति को विस्तार रख यह कहा गया कि बस्तर जिला के सभी विकासखंड में गरीब बच्चे के लिए शिक्षा की प्रशासन से भी मांग की। आज जिला शिक्षा अधिकारी और उनकी टीम आकर गरीब लोगों का बयान लेते हुए जांच की। ग्रामीण का यह कहना है कि चयन सूची को निरस्त करें और सभी बच्चे का बराबर हक हो और उनकी शिक्षा अच्छा से मिले।

उस दौरान में उपस्थित ग्रामीण ग्रामीण जिला अध्यक्ष सोनसाय कश्यप जनता कांग्रेस छ ग जे भुजबल बघेल पुण्यवास गानडाराम बिनेश्वर लेबोराम सतेंद्र  तिलक राम विक्रम सितम पुरुषोत्तम शंकर सिंह रूप सिंह गणेश डोमुराम वेनुराम, तरूण, कैलाश, तुलाराम,कोडऩपनी, परमानंद, सुकमती, भगवती, धनुजय, दयमनी, मोहन लाल, रूपसिंह, जितेंद्र ओमदेव, निर्मल, लक्ष्मण, तुमेस्वर, कुरपा रुकधर दीनबंधू अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट