बस्तर

जगदलपुर, 30 जून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर जिले के सभी सातों विकासखण्ड में 27 जून से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रथम चरण के अंतर्गत 10 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़े के माध्यम से परिवार नियोजन के महत्व की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाने के लिए समुचित प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. राजन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में दो चरणों में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई तक चलने वाली पखवाड़े के प्रथम चरण के दौरान खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, सुपरवाईजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनसंख्या स्थिरीकरण के महत्व का संदेश आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के द्वारा सोशल मीडिया एवं प्रचार वैन के माध्यम से परिवार नियोजन की महत्व की जानकारी आम लोगों को दी जा रही है। इस दौरान जनसंख्या दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है।
डॉ. राजन ने बताया कि 11 से 24 जुलाई तक चलने वाली पखवाड़ा के दूसरे चरण में गर्भनिरोधकों के अस्थायी एवं स्थायी दोनों ही साधनों को हितग्राहियों को नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। इस दौरान ब्लॉक स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरूष एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।