बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जून। बस्तर जिले में स्थानीय उपलब्ध संसाधन में उद्यम की स्थापना हेतु स्थानीय युवा तथा आदिवासी जो उद्यम में रूचि रखते हों, उन्हें उद्यम के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों से टेक्नॉलॉजी हब एंड इनोवेशन नेटवर्क फार नॉलेज बस्तर ‘थिंक बी‘ का गठन किया गया हैै।
कलेक्टर रजत बंसल ने इस समिति के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक शरदचंद्र गौड़, नजूल अधिकारी पंकज सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि बस्तर जिले में स्थानीय उपलब्ध संसाधन में उद्यम की स्थापना हेतु स्थानीय युवा तथा आदिवासी जो उद्यम में रूचि रखते हों, उन्हें उद्यम के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए गर्वनिंग कॉन्सिल का गठन भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष कलेक्टर रजत बंसल, सदस्यों में सीईओ जिला पंचायत इन्द्रजीत चन्द्रवाल, डिप्टी कलेक्टर गीता रायस्त, आयुक्त नगर निगम प्रेम पटेल, शासकीय महिला पॉलिटेक्नीक कॉलेज प्राचार्य संजय त्रिवेद्वी, नायब तहसीलदार पंकज सिंह और सदस्य सचिव, सहायक संचालक कौशल विकास शरदचन्द्र गौड़ को बनाया गया है।
नवाचार को बढ़ावा देने के लिए गठित टेक्नोलोजी हब एंड इनोवेषन नेटवर्क फोर नॉलेज बस्तर (थींक-बी) के नाम से गठित सोसायटी का मुख्य कार्य स्टार्ट-अप स्थापित करने के लिए विभिन्न कम्पनियों के साथ अनुसंधान और विकास के लिए त्वरित कार्यवाही करना, राज्य में नवाचार और उद्यमिता शीर्ष केन्द्रों से जोड़ते हुए एषिया और विश्व में पहचान बनाने में मदद करना, उद्यमिता में महिलाओं को प्रोत्साहित करके लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करना और क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने में सहायता के लिए प्रमुख पहल करना सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करना है।
उल्लेखनीय है कि इस समिति में बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, डिप्टी कलेक्टर गीता रायस्त, आयुक्त नगर पालिक निगम, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, बलीराम कश्यप चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता, शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता, उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के अधिष्ठाता, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिष्ठाता, उद्यानिकी के विभाग के उप संचालक, कृषि विभाग के उप संचालक, शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त संचालक इसके सदस्य बनाए गए हैं।