बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त का हस्तांतरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश भर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि सीधे हस्तांतरित की। इसी कड़ी में बस्तर जिले के 63 हजार 773 किसानों को इस किश्त के अंतर्गत कुल 12 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया गया।
प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय कार्यक्रम में कृषकों की ऑनलाइन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कुम्हरावंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से 160 कृषक इस आयोजन में शामिल हुए और ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना तथा लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम के आरंभ में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संतोष नाग ने अपने स्वागत उद्बोधन के साथ ही केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए चित्रकोट के पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप ने कृषकों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित किया। वहीं जनपद पंचायत जगदलपुर के कृषि सभापति भूपेंद्र ठाकुर ने किसानों को जैविक खेती अपनाकर प्राकृतिक खेती की ओर बढऩे की सलाह दी। प्रगतिशील कृषक नील कुमार बघेल ने कृषकों को रासायनिक उर्वरक का संतुलित प्रयोग करने की बात कही।
इस दौरान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप संचालक राजीव श्रीवास्तव ने इस दौरान एग्रीस्टेक ऑनलाइन पोर्टल के महत्व को समझाया और किसानों को बैंक खाते से आधार लिंक कराकर किसान सम्मान निधि का लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित कृषक संघों एवं कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि, कृषि उपज मंडी से विरेन्द्र कुमार दिल्लीवार तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक धर्मपाल केरकेटटा, डॉ. राहुल साहू, श्री दुष्यंत पाण्डेय, श्वेता मंडल, सहित कृषि विभाग के सुधराम नेताम, श्री लखनधर दीवान, श्री गुरु प्रसाद नेताम और विक्रम भदौरिया जैसे प्रमुख अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।


