बस्तर

150 बोरा धान ज़ब्त
19-Nov-2025 11:07 PM
150 बोरा धान ज़ब्त

जगदलपुर, 19 नवंबर। धान खरीदी सीजऩ के दौरान जि़ले में अवैध धान के परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने  कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लगातार संदिग्ध स्थानों और कोचियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। नानगुर तहसील के अंतर्गत ग्राम मांझीगुड़ा में अवैध रूप से धान रखे जाने की शिकायत प्राप्त होने पर जाँच की गई एवं 150 बोरा धान ज़ब्त किया गया ।

अवैध धान के परिवहन को रोकने के उद्देश्य से जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 7489807170 जारी किया गया है, जिस पर कोई भी नागरिक अवैध धान, कोचियों की गतिविधियों या अन्य राज्य से आने वाले धान की सूचना दे सकते हैं।

इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को भी जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है।


अन्य पोस्ट