बस्तर

नशे के अवैध कारोबार के 3 मामले, 4 आरोपी गिरफ्तार
18-Nov-2025 10:55 PM
नशे के अवैध कारोबार के 3 मामले, 4 आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर, 18 नवंबर। बस्तर पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार पर फिर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बोधघाट क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के परिवहन और बिक्री की फिराक में थे। कार्रवाई में पुलिस ने करीब 25 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 2,50,000 रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

पहली कार्रवाई 16 नवम्बर रात्रि सर्गीपाल रोड रेलवे साइडिंग के पास आरोपी मेकु दास बड़े मारेंगा थाना परपा 2.700 किलो गांजा कीमत 27,000 रुपये, दूसरी कार्रवाई 17 नवम्बर को सुबह बस स्टैंड जगदलपुर आरोपी पारस खान, गोल्डन दर्जी दोनों निवासी भगवापुर जिला दतिया मध्यप्रदेश 15.620 किलो गांजा कीमत 1,56,200 रुपये, तीसरी कार्रवाई 17 नवम्बर गुप्तेश्वर फेब्रिकेशन अड़ावाल के पास आरोपी गुप्ता मलिंगा ओडिशा 5.994 किलो गांजा कीमत 59,900 रुपये जब्त कर गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट