बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 नवम्बर। जशपुर में आयोजित पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के सभी जोन से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें बस्तर जोन के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया और कई उपलब्धियाँ हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया।
बस्तर जोन के कुल 45 छात्र-छात्राओं का दल इस मेले में शामिल हुआ था, जिसमें से 7 प्रतिभागियों ने विशिष्ट स्थान प्राप्त किए, जो आमचो बस्तर के लिए एक शानदार उपलब्धि है और जिसने पूरे जिले में खुशी का माहौल बना दिया है।
विशेष रूप से जगदलपुर जिले से तीन विद्यार्थियों ने विशेष सफलता हासिल कर सभी का मन मोह लिया। आशुतोष शुक्ला ने विज्ञान क्लब वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कैलाश नायक ने उभरती हुई प्रौद्योगिकी वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त, दिशा मार्कण्डेय ने विशेष आवश्यकता वाला बच्चा वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस पूरे दल का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन कलेक्टर हरीश एस और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के निर्देशन पर किया गया। दल में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल, जिला मिशन समन्वयक अशोक पांडे, जिला नोडल बी. एस. रामकुमार, एपीसी जय नारायण पाणिग्रही, एवं राजेश गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
बस्तर जिले के विज्ञान शिक्षक मनीष कुमार अहीर, दीप्ति ठाकुर, सचिन कारेकर, भूपेश कुमार, सेवंत कुमार सहित सभी मार्गदर्शक शिक्षकों के निरंतर प्रयासों का यह फल माना जा रहा है। विज्ञान शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कठोर परिश्रम और नवाचार के प्रति समर्पण का यह परिणाम है कि बस्तर के बच्चे अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
गौरतलब है कि विज्ञान मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर से ही बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना, उन्हें नवीन परियोजनाओं, प्रयोगों और नवाचारों से परिचित कराना तथा उत्कृष्ट विज्ञान मॉडलों को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाना है। बस्तर जोन की इस उपलब्धि पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


