बस्तर

शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र- सीएम
17-Nov-2025 10:50 PM
शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र- सीएम

शासकीय जगतु माहरा बस्तर हाईस्कूल के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर 17 नवंबर। शासकीय जगतु माहरा बस्तर हाईस्कूल के शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। बस्तर हाईस्कूल के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने स्कूल परिवार को शताब्दी वर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र है, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। भारत देश में प्राचीन काल से ही शिक्षा का महत्व रहा हैं। देश में नालंदा, तक्षशिला विश्वविद्यालय जैसे संस्था में विदेशों के विद्वान विद्या अध्ययन के लिए आते रहे हैं। बस्तर जैसे क्षेत्र में बस्तर हाईस्कूल और कांकेर के नरहरदेव स्कूल पुराने समय में शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1926 में जब स्कूल का निर्माण उस समय किया गया जब संसाधनों की कमी रही होगी, स्कूल की विकास के सौ साल की यात्रा में विद्यालय से कई होनहार छात्रों ने अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल का नाम रौशन किया है, वे सभी आज इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। संस्था ने उतरोत्तर विकास किया है, आगे भी ऐसी ही विकास करें ऐसी शुभकामनाएं है।

मुख्यमंत्री ने राज्य गठन के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने के लिए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जगतु माहरा बस्तर हाईस्कूल के जीर्णोद्धार हेतु डेढ़ करोड़ रुपए सहित पोस्ट मैट्रिक छात्रावास भवन निर्माण की घोषणा की। साथ ही उक्त हाईस्कूल की अन्य सभी आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने आश्वस्त किया।

उन्होंने इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा स्कूल परिवार को प्रदत्त दो ड्रोन टोकन के रूप में प्रदान किए, इसके साथ ही शैलेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा स्कूल को पचास ड्रोन देने की सहमति दी है ताकि तकनीकी शिक्षा में आगे सहयोग हो।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में शताब्दी समारोह पट्टिका का अनावरण किया। साथ ही स्व. ठाकुर देवेन्द्र सिंह और स्व. शारदा ठाकुर की स्मृति में दो स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम परिजात प्रजाति के पौधे का पौधरोपण भी किया। वहीं शताब्दी समारोह के ध्वजारोहण सहित विद्या दायिनी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के शताब्दी समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के स्मारिका का विमोचन किया गया।

मुख्यमंत्री ने बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी के पिता की स्मृति में आयोजित न्योता भोज कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को भोजन परोसा। इसके अलावा जगतू माहरा बस्तर हाईस्कूल के सात पूर्व छात्र जो पुलिस और सुरक्षा बल में कार्यरत रहे जो सेवा अवधि में शहीद हुए। उनके छायाचित्र में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने विद्यालय के शताब्दी समारोह के लिए बधाई देते हुए कहा कि आजादी के पहले 1926 में शुरू इस ऐतिहासिक स्कूल के पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाओं और पूर्व छात्र-छात्राओं के लिए यह यादगार लम्हा है। जो यहां से शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न सेवाओं के माध्यम से समाज के विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे हैं। वहीं इस संस्था में वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए यह सीखने-समझने और दीर्घानुभवी वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुअवसर है। शिक्षा मंत्री श्री यादव ने ऐतिहासिक जगतू माहरा शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सभी आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र और विधायक जगदलपुर किरण देव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अविभाजित बस्तर जिले में इस अंचल में एक बस्तर हाईस्कूल तथा कांकेर में नरहरदेव हाईस्कूल शिक्षा के महत्वपूर्ण संस्थान थे। जिसमें समूचे बस्तर के छात्र-छात्राएं ज्ञानार्जन करते थे। इस संस्था से पढ़ाई कर चुके पूर्व छात्र-छात्राएं आज आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, प्राध्यापक, सफल व्यवसायी, उद्यमी के तौर पर समाज के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने इस संस्था के पुराने शिक्षक-शिक्षिकाओं के योगदान को रेखांकित करते हुए उनका नमन करता। साथ ही इस ऐतिहासिक विद्यालय के जीर्णोद्धार तथा अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने का आग्रह किया। आरंभ में विद्यालय के प्राचार्य श्री बीएस रामकुमार ने प्रतिवेदन में स्कूल के गौरवशाली अतीत के बारे में अवगत कराया।

इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बस्तर महेश कश्यप, विधायक चित्रकोट  विनायक गोयल, छत्तीसगढ़ बेवरेज कारपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, महापौर संजय पाण्डे तथा अन्य जनप्रतिनिधि, कमिश्नर डोमन सिंह, आई जी  सुंदरराज पी, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित स्कूल के पूर्व छात्र- छात्राएँ और वर्तमान छात्र भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट