बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जगदलपुर शहर के सिटी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में किया गया ।
सीधा प्रसारण में प्रधानमंत्री ने बड़ी संख्या में एकलव्य मॉडल स्कूलों और आश्रम विद्यालयों का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने इन विकास और सेवा कार्यों के लिए सभी को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में तीन नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। ये आदर्श आवासीय विद्यालय बस्तर के दूरस्थ विकासखंड लोहांडीगुड़ा (लागत 38 करोड़ रुपए), बास्तानार किलेपाल (लागत 36करोड़ रुपए) और दरभा (लागत 40 करोड़ रुपए) में स्थापित किए गए हैं, जिनका उद्देश्य क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली, आवासीय शिक्षा प्रदान करना है।
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन स्थापित ये एकलव्य विद्यालय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उनके समग्र विकास के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेंगे। ये संस्थान न केवल शिक्षा के स्तर को बढ़ाएंगे, बल्कि जनजातीय बच्चों को राष्ट्रीय शैक्षिक मुख्यधारा में लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे वे कॅरियर की प्रतिस्पर्धा में प्रभावी ढंग से भाग ले सकें। 15 नवंबर को हुए इस वर्चुअल उद्घाटन को, बस्तर जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र के सामाजिक और शैक्षिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।
जो हजारों छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।


