बस्तर
कलेक्टर ने की बस्तर ओलंपिक की जिला स्तरीय तैयारियों की समीक्षा
18-Nov-2025 10:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 नवंबर। कलेक्टर हरिस एस. ने समय-सीमा बैठक में बस्तर ओलंपिक 2025 की जिला स्तरीय तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने खेल मैदान, आवास, स्वास्थ्य सुविधाएं, एम्बुलेंस व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
बैठक में धान खरीदी, उज्ज्वला योजना, राशन वितरण, ई-केवाईसी, आधार व आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा कार्य, एनआरएलएम समूहों के लिए रॉ मटेरियल उपलब्धता, कृषि व पशुपालन विभागों की योजनाओं तथा शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
कलेक्टर ने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और सभी विभागों को लक्ष्यों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


