बस्तर

हाई टेंशन तार में टकराया पाइप, युवक झुलसा
07-May-2025 9:45 PM
हाई टेंशन तार में टकराया पाइप, युवक झुलसा

जगदलपुर, 7 मई। बस्तर जिले के बस्तर थाना क्षेत्र के टाकरागुड़ा में चल रहे एक शादी कार्यक्रम में टेंट लगाने के दौरान अचानक से हाई टेंशन वायर में तार टकराने से एक  युवक बुरी तरह से झुलस गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि बस्तर के टाकरागुड़ा में शादी कार्यक्रम चल रहा था, जहाँ टेंट लगाने के लिए बुधवार की सुबह हेमंत ठाकुर अपने साथियों के साथ गया हुआ था, जहाँ हेमंत ठाकुर टेंट लगाने के लिए लोहे की पाइप को लेकर छत पर चढ़ा था, तभी अचानक छत के ऊपर की ओर हाई वोल्टेज करेंट का तार सप्लाई था, जिसे ध्यान नहीं दे पाने के कारण लोहे का पाइप बिजली के तार से टच होने से करंट के चपेट में आ गया।

 इस दौरान हेमंत बुरी तरह जख्मी हो गया, हाथ व जांघ पर आग लगाने से जख्मी हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिए 112 डायल की टीम के साथ ही घर के लोग सीएचसी बस्तर पहुंचाया गया, जहाँ घायल का उपचार चल रहा है।


अन्य पोस्ट