बस्तर

निगम का सवा 2सौ करोड़ से अधिक का बजट पेश
02-May-2025 1:36 PM
निगम का सवा 2सौ करोड़ से अधिक का बजट पेश

जनता के सपनों का आईना है यह बजट - मेयर संजय पाण्डे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 मई।
आज जगदलपुर नगर निगम के महापौर संजय पाण्डेय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2 अरब 39 करोड़ 22 लाख 99 हजार रुपये का बजट पेश किया।

अपने संबोधन में, महापौर पाण्डेय ने जगदलपुर के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व पर जोर दिया, इसे माँ दंतेश्वरी की गोद में बसी साझा संस्कृति, विरासत और एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने नागरिकों के विश्वास और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और शहर को प्रगति, समृद्धि और समावेशिता की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

नागरिकों की भागीदारी से तैयार बजट
महापौर पाण्डेय ने बताया कि यह बजट केवल नगर निगम का दस्तावेज नहीं है, बल्कि जगदलपुर की जनता की आकांक्षाओं और सपनों का आईना है। बजट तैयार करने में एक समावेशी दृष्टिकोण अपनाया गया, जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों से सुझाव मांगे गए। उन्होंने बताया कि नागरिकों ने स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सडक़ों के सुधार, तालाबों के जीर्णोद्धार, हरियाली और स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहन जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें बजट में शामिल करने का प्रयास किया गया है।

बजट की प्राथमिकताएं
बजट में मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है-
जल प्रदाय- स्वच्छ और निर्बाध पेयजल सुनिश्चित करने के लिए 3000 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
स्वच्छता- शहर को स्वच्छ बनाने के लिए 1000 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें कचरा प्रबंधन और स्वच्छता अभियान शामिल हैं।
विद्युत व्यवस्था- शहर को प्रकाशमय करने के लिए 500 लाख रुपये का प्रावधान है, जिसका उद्देश्य स्ट्रीट लाइटिंग का विस्तार करना है।
 अधोसंरचना विकास-सीसी रोड, नाली, पुलिया और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 5000 लाख रुपये रखे गए हैं।

प्रमुख परियोजनाएं
बजट में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भी प्रावधान किया गया है:
अंतरराज्जीय बस स्टैंड का कायाकल्प- 500 लाख रुपये की लागत से बस स्टैंड का आधुनिकीकरण किया जाएगा।
जगदलपुर बैराज योजना- इंद्रावती नदी से शहर के लिए पेयजल और सिंचाई सुनिश्चित करने के लिए 8000 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
दलपत सागर/गंगामुंडा/पंडरी तरई तालाब विकास- तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 2000 लाख रुपये का प्रावधान है।
शहर के पार्कों और मैदानों का विकास- पार्कों और मैदानों के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 500 लाख रुपये रखे गए हैं।
बाजारों का विकास और सुव्यस्थापन-बाजारों में सुविधाओं के विकास के लिए 500 लाख रुपये का प्रावधान है।
मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान में सुविधाएं- मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में सुविधाओं के विस्तार के लिए 300 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण-शहर में पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए 500 लाख रुपये का प्रावधान है।
एम.आर. रोड का निर्माण- शहर में सडक़ों के निर्माण के लिए 5000 लाख रुपये रखे गए हैं।

अन्य महत्वपूर्ण प्रावधान
बजट में विभिन्न विकास कार्यों के लिए अन्य प्रावधान भी शामिल हैं, जैसे कि सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण, सरोवर धरोहर योजना, डी.एम.एफ.टी. योजना, निगम के धरोहरों का जीर्णोद्धार, मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण, प्रतिमा स्थापना, मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुसार कार्य, ट्रांसपोर्ट नगर योजना, गोकुल नगर का निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, वृक्षारोपण, मटन-चिकन मार्केट का विकास, बरसाती पानी की निकासी, घाट निर्माण, आपदा प्रबंधन, विद्युत खंभों का विस्तार, स्ट्रीट लाइट, तरणताल का सौंदर्यीकरण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, विकलांगों के लिए सुविधाएं, अमृत मिशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, सडक़ मरम्मत, वाहन मरम्मत, भवन मरम्मत, जल प्रदाय मरम्मत, मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, जिम निर्माण, सफाई वाहन, डंपिंग यार्ड में पार्क, आवारा पशु नियंत्रण, मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, सभागृह निर्माण, वर्किंग वूमेन हॉस्टल, प्रेस क्लब का विकास, रोजगार सृजन, ई-गवर्नेंस, और ट्रैफिक सिग्नल शेड।

आभार ज्ञापन
अपने संबोधन के अंत में, महापौर पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लता उसेंडी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने विधायक किरण देव, मेयर-इन-कौंसिल के सदस्यों, पार्षदों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मीडिया, निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों, विभिन्न संगठनों और शहर के नागरिकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
 

 


अन्य पोस्ट